क्षेत्र के तारापुर स्थित खेल मैदान में शनिवार को स्वर्गीय अशोक कुमार के स्मृति में अशोका एकेडमी ककरही खुर्द के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जन सहायता हॉस्पिटल कटरिया व शहिदिया स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला व रोचक मैच के दौरान हाफ टाइम के बाद जन सहायता हॉस्पिटल के खिलाड़ियों ने शहिदिया स्पोर्टिंग क्लब को एक गोल कर 0-1से विजई रही। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत नहीं बल्कि अच्छे प्रदर्शन का होना बहुत जरूरी है। इसमें अगर खिलाड़ी चुका तो खिलौना बन कर रह जाता है। इसमें सफल रहा तो ऊंचाइयों पर पहुंचते देर नहीं लगती। सपा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र बिंद ने कहा कि भारतीय खेल फुटबॉल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक अलग पहचान बना रखी है। ऐसे खेलों का आयोजन कर खिलाड़ियों के प्रतिभा निखारने का काम हम लोगों द्वारा किया जाना चाहिए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण पासवान,अनिल चौहान, गोपाल चौहान,बरफू सिंह यादव ,पवन यादव,केदार यादव, रामजन्म बागी एडवोकेट,डॉक्टर अनिल कुमार,महेंद्र कुमार,रवि शंकर यादव,जगदीश यादव,महेंद्र कुमार,मुख्तार भाई सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।