- Advertisement -
वाराणसी | सुनील कुमार नामक टेम्पो चालक आज टेम्पो खरीदने के लिये आया था| दो दिन पूर्व एक दूसरे टेम्पो चालक ने 1:5लाख में टेम्पो बेचने की बात कही थी जिसे खरीदने हेतु सुनील कुमार नामक युवक आया था |पीड़ित के अनुसार हुकुलगंज इलाके में विक्रेता टेम्पो चालक उसे धक्का देकर रुपए लेकर गली में फरार हो गया जिसकी सूचना उसने नजदीकी चौकी पर आकर दी सूचना पर उप निरीक्षक आदित्य सिंह एवं हरि शंकर सिंह मौके पर जांच कर रहे हैं| पीड़ित के अनुसार वह कर्ज लेकर रुपए लाया था |
- Advertisement -