गाजीपुर। विद्युत वितरण उपखंड प्रथम लालदारवाजा शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने उपकेंद्र रौजा, लोटन इमली, प्रकाशनगर, पीरनगर के सभी संविदा लाइनमैनो को फटकार लगाया। पीरनगर पावर हाउस का अधिशाषी अभियंता सुजीत सिंह ने सहायक अभियंता सुधीर कुमार के साथ निरीक्षण किया। सख्त हिदायत दी की क्षेत्र में जो भी बकायेदार उपभोक्ताओं की बकाया पर पोल से केबल खोली जा रही है अगर बिना बकाया भुगतान किए और बगैर मुझसे अनुमति लिए बगैर लाइनमैनो ने पुनः केबिल जोड़ने का प्रयास किया तो सीधे ऐसे लाइनमैनो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराकर सेवा से मुक्त कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया की कुछ ऐसे लाइनमैन की शिकायत हमे बार बार मिल रही है की बकाया पर कटे केबिल को बिना पैसा जमा किए एवम बिना उच्चाधिकारियों के परमिशन के बगैर उपभोक्ताओं की लाइट पोल से चोरी छुपे जोड़ दी जा रही है जो ये सब संगीन अपराध के श्रेणी में आएगा, ऐसे लाइनमैनो की सूची बन रही है जल्द ही इन लोगो के खिलाफ उचित कार्यवाही कर कार्य से मुक्त कर दिया जायेगा। ऐसे शिकायत रौजा, प्रकाशनगर, पीरनगर उपकेंद्र से ज्यादा मिल रही है। जल्द ही मॉर्निंग रेड में चेकिंग में पकड़े जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Updated:
गाजीपुर न्यूज़: एसडीओ ने लाईनमैन को चेताया


Latest News