Monday, March 27, 2023
Mirzapurमडि़हान- डंफर ने ट्रैक्टर टाली को मारी टक्कर,2 की मौके पर मौत,दर्जनों...

मडि़हान- डंफर ने ट्रैक्टर टाली को मारी टक्कर,2 की मौके पर मौत,दर्जनों घायल

Adarsh Dubey
Adarsh Dubey
मै, वाराणसी(चन्दौली) से प्रकाशित अखबार व न्युज पोर्टल VC KHABAR का जिला मिर्जापुर का चीफ ब्युरो हुं, साथ मे मानवाधिकार परिषद् का अध्यक्ष(राजगढ़,मीरजापुर) भी हुं वर्तमान पढा़ई D.Pharm(Homeopath) द्वितीय वर्ष व HMLT प्रथम वर्ष। HRC मेडिकल एकेडमी का हेड भी हुं जिसमे हर प्रकार के मेडिकल कोर्स हमारे पास उपलब्ध है,स्टुडेंट मनपसंद कोर्स हमारे एकेडमी से जुड़कर कर सकते है।

आदर्श दुबे(जिला संवाददाता मिर्जापुर)

मडि़हान– स्थानीय थाना क्षेत्र के पचोखरा इलाके के पास तेज रफ्तार डंफर ने शव लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मारा जिससे 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दर्जनों घायल हो गये

आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे 5 पर दोनो तरफ से गाडि़यों का आना जाना रोक दिया,मडि़हान थाना इतना पास होने के बावजूद भी 45 मिनट तक पुलिस का कही पता नही चला जिससे ग्रामीण और भी क्रोधित होने लगे

संयोगवश मानवाधिकार राजगढ़ की टीम उसी रास्ते से गुजर रही थी कि आक्रोशित भीड़ को देखा और बगल मे पडे़ 2 शव को देखा,आनन फानन मे होनहार युवा ब्लाक अध्यक्ष आदर्श(प्रिन्स) दुबे ने राजगढ़ थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव जी को फोन कर हादसे की जानकारी दी,जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि ये मामला मडि़हान थाने के अंतर्गत आता है फिर भी मै तुरंत आता हू,तत्पश्चात आदर्श जी ने मडि़हान थानाध्यक्ष शैलेश जी को फोन किया लेकिन उनका फोन नही लगा

कुछ ही समय मे दोनो थाना के प्रभारी निरीक्षक मौके पर उपस्थित होकर मामले को जाना। किसी तरह ग्रामीणो को समझाकर आवागमन चालु करवाया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मानवाधिकार ब्लाक अध्यक्ष आदर्श दुबे ने राजगढ़ थानाध्यक्ष की सराहना करते हुए कहा कि आक्रोशित जनता को काबू करना नामुमकिन सा था लेकिन इन्होने वो कर दिखाया और मडिहान पुलिस से पहले पहुचकर परिजनो को समझाने मे भी सफल भी हुए,इस मौके पर मडि़हान व राजगढ़ थानाध्यक्ष व दर्जनो पुलिसकर्मी,मानवाधिकार की टीम जिसमे सचिव अजय कुमार,मीडिया प्रभारी सत्येन्द्र पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page