40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
गाज़ीपुरमतदाताओं के साथ ज़ोर जबरदस्ती करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा,सीओ राजीव...

मतदाताओं के साथ ज़ोर जबरदस्ती करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा,सीओ राजीव द्विवेदी

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

गाजीपुर:भांवरकोल थाना क्षेत्र के सभी गांव में पंचायत चुनाव को मध्य नजर रखते हुए सभी गांव सभाओं में शांति पूर्वक चुनाव करवाने के लिए मोहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष भांवरकोल के साथ शेरपुर कला में सभी ग्राम प्रधान प्रत्याशी और जिला पंचायत प्रत्याशियों क्षेत्र पंचायत प्रत्याशियों की एक सभा की गई इसी क्रम में कुंडेशर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर कुंडेशर माढूपुर पखनपुरा मछटी महेशपुर गांव के प्रत्याशियों के बैठक की जिसमें क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजीव कुमार द्विवेदी ने उम्मीदवारों को बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन ना करें और मतदाताओं के साथ किसी भी प्रकार का जोर जबस्ती ना करें अगर कोई प्रत्याशी धनबल और मदरिया का प्रलोभन देकर मतदाताओं को अगर वर्ग लाता है तो उस पर सख्त से सख्त गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी इसके साथ साथ उन्होंने और कहा कि अगर कोई प्रत्याशी चुनाव आयोग के द्वारा पारित धनराशि से अगर चुनाव में अधिक धन खर्च करता हुआ पाया जाएगा तो चुनाव जीतने के बाद भी उसकी उम्मीदवारी को खत्म कर दिया जाएगा इसके साथ साथ भांवरकोल थाना क्षेत्र के सभी गांव में बनाने वाला मतदान स्थलों का निरीक्षण किया निरीक्षण में भांवरकोल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र चौकी प्रभारी शेरपुर सकलदीप सिंह चौकी प्रभारी मच्छटी ओंकार तिवारी मौजूद रहे

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page