- Advertisement -
मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कोलकम कला – कचरिया के बॉर्डर पर बाइक सवार तीन व्यक्ति विद्युत के पोल से जबरदस्त टक्कर हो गई टक्कर के पश्चात जिसमें तीनों लोग घायल हो गए हैं एक सीरियस बताए जा रहे हैं दो की हालत गंभीर है तीनों लोगों का पता सही ढंग से नहीं हो सका है फोन के द्वारा पता चला कि एक पटेहरा कला के निवासी है. दुसरा विजय पुत्रपप्पू मोहन पहड़ी व तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी तीनों लोगों को एंबुलेंस की मदद से पटेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया है
- Advertisement -