Tuesday, May 30, 2023
गाज़ीपुरतस्करी का हुआ भांडाफोड़ , शराब बनाने के उपकरण के साथ पुलिस...

तस्करी का हुआ भांडाफोड़ , शराब बनाने के उपकरण के साथ पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा

गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के कुशल मार्गदर्शन मे 13 अप्रैल को करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष रामनेवास मय हमराहीयो के क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग हेतु मोहम्मदाबाद बलिया मार्ग पर मामूर थे । इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर ग्राम रजौली राजभर बस्ती के पास से एक ब्यक्ति जल रही अंगीठी पर मिट्टी के जार मे लगी पाईप द्वारा महुआ से अपमिश्रित शराब बनाता हुआ मौके से पकडा गया। जिसके पास से तीन गैलेन मे कुल 60 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद हुआ , पाँच गैलेन मे बरामद कुल 100 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया , एक झोले मे कुल 8 किलो महुआ , एक प्लास्टिक मे 2 किलो यूरिया , एक भदेला , एक भगोना , एक प्लास्टिक की कुप्पी , 100 प्लास्टिक की झिल्ली आदि मय शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ, पकडे गये व्यक्ति की पहचान सुनील मुसहर पुत्र रघुनाथ मुसहर निवासी ग्राम भीटी पानी की टंकी थाना कोतवाली जनपद मऊ के रूप मे हुई जो अपने चचिया ससुर सीताराम मुसहर निवासी रजौली थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर के यहा रहता था और पूछताछ मे बताया कि युरिया मिलाकर तेज व नशीला अपमिश्रित शराब बनाकर इकठ्ठा कर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे अच्छे दामो मे बेचकर अधिक पैसा कमाने की योजना थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामनेवास, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र कुमार , कांस्टेबल विपिन प्रताप यादव , कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल रहे।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page