भांवरकोल । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भांवरकोल क्षेत्र में शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह के नेतृत्व में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने मिलकर पैदल मार्च निकाला। इस क़म में क्षेत्र के सुखडेहरा, लोचाईन, तथा अवथहीं आदि गांवों में संयुक्त बल व पुलिस ने घनी आबादी और संवेदनशील गांवों से गुजरते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लोगों से संवाद कर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रभावित करने का यदि किसी ने प्रयास किया तो उनकी खैर नहीं। पुलिस पुरी तरह चाक-चौबंद है। साथ ही उन्होंने आमजन को यह विश्वास दिलाया कि आप शत प्रतिशत मतदान निभऀय हो किसी बिना प्रलोभन के निडर होकर मतदान करें। सीओ ने बताया कि यह रूटीन मार्च है जो आगे भी चलता रहेगा। चुनाव में पुलिस को सहयोग करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स एस एस बी की कंपनियां भांवरकोल पहुंच गई है। इस मौके पर सीओ अतर सिंह, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, एस आई अश्वनी प्रताप सिंह, आकाश सिंह, नितेश यादव सहित पैरामिलिट्री के जवान शामिल रहे।
Ghazipur news: भांवरकोल लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया पैदल मार्च
- Advertisement -