चंदौली :- कमालपुर कस्बा में करोना कर्फ्यू के आंशिक लाकडाउन में बुधवार के दिन 10 बजे अन्दर मार्केट तथा मुख्य मार्ग पर उस समय देखने को मिला जहां हर तरफ जाम ही जाम दिखाई दे रहा था। कुछ छड़ के लिए मानो जो जहाँ था वहीं सड़क पर थम सा गया, दो पहिये, चार पहिये वालो की सबसे बड़ी दुर्दशा थी। कस्बा की दूकान खुलने के समय पर,शादी विवाह ईद पर खरीदारी के लिए, लोगो की काफी भीड़ रही। बूढ़े, जवान, बहन-बेटियाँ तथा घर की माताए सभी कस्बा में एक साथ आ रही है।
ऐसी विषम परिस्थितियों में कस्बा की भीड़ पर काबू पाना पुलिस के लिए आसान नहीं था। खुले आम लाकडाउन की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही थी। सच तो यह है कि अधिकारी भी अपनी जान बचा रहे हैं। इससे यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कथनी और करनी में अंतर है। आज तक कस्बा में कोई नहीं अधिकारी आया और न ही शान्ति समिति की बैठक में भाग लेकर जनता को उचित सलाह दिया। समय रहते कस्बा में उमड़ रही भीड़ पर काबू नहीं किया गया तो देखते ही देखते गांवों और कस्बों में भी महामारी भयंकर रूप धारण कर लेगी जिसपर काबू पाना मुश्किल हो जएगा।