Monday, May 29, 2023
varanasiसनसनी : गायब हुए यूवक का शव गंगा नदी में मिला ,...

सनसनी : गायब हुए यूवक का शव गंगा नदी में मिला , परिजनों ने लगाया आरोप..

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

वाराणसी। जिले के भेलूपुर निवासी युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में घर से गायब होने के बाद गुरुवार को विश्व सुंदरी पुल के पास गंगा नदी से शव बरामद हुआ है। परिजनों ने मृतक के यहां ही काम करने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मामला दर्ज किया था। जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
भेलूपुर इलाके में रहने वाला प्रदीप वर्मा नाम का युवक शादी विवाह में स्टेज और मंडप बनाने का कारोबार करता था। इस काम में बतौर कारीगर शंकुलधारा इलाके का रहने वाला राहुल नाम का युवक शामिल था। परिजनों के अनुसार प्रदीप बीते सोमवार को शाम करीब 6.30 राहुल के बुलाने पर घर से निकला। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। प्रदीप के अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। वहीं गुरुवार की सुबह उसका शव गंगा नदी से बरामद हुआ है। परिजनों का आरोप है कि राहुल ने प्रदीप की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेक दिया।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page