spot_img
spot_img
3.2 C
New York

Vc khabar chandauli संवाददाता नवीन राय कि रिपोर्ट             शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEET प्रवेश परीक्षा पर कहा,

Published:

“मैं छात्रों और उनके अभिभावकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार और एनटीए उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 24 लाख छात्रों ने सफलतापूर्वक NEET परीक्षा दी है। कोई पेपर लीक नहीं हुआ है, कोई सबूत नहीं मिला है।” अभी तक नहीं मिला। लगभग 1560 छात्रों के लिए एक अदालत द्वारा अनुशंसित मॉडल अपनाया गया था और इसके लिए शिक्षाविदों का एक पैनल बनाया गया है… हम अदालत के फैसले को स्वीकार करेंगे…”

- Advertisement -
Previous article
Next article
Vc khabar चन्दौली नवीन राय संवाददाता धीना की रिपोर्ट      दहेज हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार धीना पुलिस ने कि कारवाही    पुलिस अधीक्षक चन्दौली  डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय के निर्देशन में दिनांक 12.06.2024 को ग्राम मुरलीपुर निवासिनी महिला की फांसी लगाकर दहेज के लिये उसके ससुराल वाले हत्या कर दिये थे जिसके संबंध में मृतका के भाई कृपाशंकर की तहरीर पर थाना धीना पर मु0अ0सं0 38/2024 धारा 498ए/304-बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था । नामजद अभियुक्तों की तलाश में धीना पुलिस जब ग्राम मुरलीपुर मृतका के ससुराल पहुँची तो मृतका का पति पवन व सास बिन्दा देवी घर पर मौजूद मिले जिन्हे दिनांक 13.06.2024 को समय करीब 07.00 बजे प्रातः घर के दरवाजे से गिरफ्तार कर   अवश्यक कर्यवाही कर जेल भेजा ।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय