spot_img
spot_img
3 C
New York

Ghazipur news: अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने DTU प्रशिक्षण हाल का फीता काटकर किया लोकार्पण

Published:



गाजीपुर। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस लाईन स्थित DTU प्रशिक्षण हाल के जिर्णोधारित एवं सौन्दर्यीकृत भवन का फीता काट कर लोकार्पण किया।
उन्होंने पुलिस लाईन स्थित अन्य शाखाओ का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार मे सभी राजपत्रित अधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। जिसमें   उनके द्वारा लम्बित विवेचनाओ, टाप टेन अपराधियों, नियमित जनसुनवाई कर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण, आईजीआरएस प्रार्थना पत्र, आपरेशन त्रिनेत्र, मिशन शक्ति, यातायात व्यवस्था, आगामी त्यौहार के साथ साथ विभिन्न विन्दुओं पर समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

- Advertisement -
Previous article
Vc khabar चन्दौली नवीन राय संवाददाता धीना की रिपोर्ट      दहेज हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार धीना पुलिस ने कि कारवाही    पुलिस अधीक्षक चन्दौली  डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय के निर्देशन में दिनांक 12.06.2024 को ग्राम मुरलीपुर निवासिनी महिला की फांसी लगाकर दहेज के लिये उसके ससुराल वाले हत्या कर दिये थे जिसके संबंध में मृतका के भाई कृपाशंकर की तहरीर पर थाना धीना पर मु0अ0सं0 38/2024 धारा 498ए/304-बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था । नामजद अभियुक्तों की तलाश में धीना पुलिस जब ग्राम मुरलीपुर मृतका के ससुराल पहुँची तो मृतका का पति पवन व सास बिन्दा देवी घर पर मौजूद मिले जिन्हे दिनांक 13.06.2024 को समय करीब 07.00 बजे प्रातः घर के दरवाजे से गिरफ्तार कर   अवश्यक कर्यवाही कर जेल भेजा ।
Next article

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय