स्वाट व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश व मौके से 03 अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद

0
216

मिर्जापुर | अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में चलायें जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज हेमंत कुमार सिंह मय हमराह, स्वाट व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बरौधा में थाना लालगंज क्षेत्र के अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सूचनाओं का आपस में आदन प्रदान कर रहे थे कि मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि दयाशंकर उर्फ जेहली विन्द अपने लड़के रामआशीष उर्फ छोटू के साथ मिलकर अपनी मड़ई(घर) स्थित ग्राम ददरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर में अवैध रूप से शस्त्र बनाने व बेचने का कार्य करता है, आज उसके घर पर अवैध असलहा खरीद फरोख्त करने वाले ग्राहक भी मौजूद है। मुखबीर की इस सूचना पर दयाशंकर उर्फ जेहली विन्द के मडई पर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से दविश दी गई तो मौके से 03 अभियुक्तों को पकड़ लिया गया तथा दयाशंकर उर्फ जेहाली विन्द और उसका लड़का रामआशीष उर्फ छोटू विन्द मौके से कुछ शस्त्र एवं सामान लेकर अंधेरे का फायदा का उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गये व्यक्तियों की क्रमशः जमातलाशी लेने पर सूरज उर्फ सूर्यकान्त के पास से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा रामभजन उर्फ नक्षत्र शर्मा के पास से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा सुनील कुमार विन्द के पास से 01 तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ तथा जेहली विन्द की मड़ई से अभियुक्तगण की निशानदेही पर तलाशी लेने पर अवैध शस्त्र बनाने में प्रयोग होने वाले सामान और अर्द्धनिर्मित तमंचा व तमंचे के हिस्से व खोखा कारतूस बरामद हुआ। पकडें गये तीनों अभियुक्तों ने बताया कि दयाशंकर उर्फ जेहली विन्द व उसका लड़का प्रति कट्टा 3500 रूपया में बेचता था। पकडे गये अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना लालगंज पर मु0अ0स0 166/2021 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है मौके से भागे हुए अभियुक्तों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here