spot_img
5.6 C
New York
spot_img

Ghazipur news: पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय सेवराई में इंटरमीडिएट विद्यालयों के प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -



सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के स्वर्गीय चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय के सभागार कक्ष में मुख्य अतिथि जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह के द्वारा क्षेत्र के इंटरमीडिएट विद्यालयों के प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्राचार्य अरविंद दुबे ने महाविद्यालय में उपलब्ध शिक्षा व्यवस्था सहित सुविधाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री अतिथि जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहाकि हमारा सपना है कि गांव कैसे शहर बने चंद्रशेखर जी एवं नेताजी मुलायम सिंह ने ग्रामीण इलाकों में अच्छी-अच्छी सुविधाएं पहुंचाने का कार्य किया। आज ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सबसे बड़ी चुनौती है। हर गरीबों को अच्छे से अच्छा विद्यालय में शिक्षा पाने का अधिकार है। इसे ध्यान में रखकर इस पिछड़े ग्रामीण इलाकों में महाविद्यालय की स्थापना की गई। कहाकि 2011 के बाद से इस देश में इस राज्य में जनगणना नहीं हुई। पिछड़ा अल्पसंख्यक को और गरीबों के लिए उचित रोजगार शिक्षा व तकनीकी शिक्षण की सुविधा नहीं है। चारों तरफ बेरोजगारी है, पढ़ाई और दवाई महंगी होती जा रही है। शिक्षा व चिकित्सा के नाम पर गरीबों को लूटा जा रहा है। परंतु मैं इस गरीब और पिछड़े क्षेत्र को शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार जैसी आवश्यक बुनियादी जरूरत को पूरा करने के लिए सदैव लड़ता रहूंगा। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र सहित बिहार प्रान्त से आए इंटरमीडिएट विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉक्टर कृष्ण मोहन पांडेय, डॉक्टर हेमंत शुक्ला एवं ध्रुव नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिमन्यु सिंह ने किया।

इस मौके पर गुलाम मजहर खान, सरफराज खान,आसिफ खान, नरेंद्र सिंह,अमरेश सिंह, नरेंद्र सिंह, गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, संदीप सिंह, रोशन कुशवाहा, श्वेता गुप्ता, आरती पासवान, सूर्य प्रकाश बिट्टू, मन्नू सिंह, अनिल यादव, राजू यादव, गोपाल पांडेय, दीपक त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: खाते में थे लाखों रुपये, बैलेंस चेक किया तो बचे थे 37 रुपये; बुजुर्ग का चकराया माथा

यूपी के गाजीपुर में बुजुर्ग के साथ ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने बुजुर्ग के बैंक के खाते से लाखों...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय