spot_img
19.5 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: फेसबुक पर पेंसिल पैकिंग की 30 हजार रूपए महीने की नौकरी देने के नाम पर बदमाशों ने युवक को दिया जहर, मौत के बाद मचा कोहराम

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -



गाजीपुर। सादात थानाक्षेत्र के मिर्जापुर में एक युवक को साइबर ठगों ने बिजनेस देने के नाम पर अपना शिकार बना लिया और जहर खिलाकर उसकी जान ले ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित ने थाने में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। सादात के कुआंटी निवासी 18 वर्षीय राहुल पांडेय अंकित अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था और उसकी एक छोटी बहन उजाला है। उसके पिता जितेंद्र पांडेय मुंबई में एक कपड़ा कंपनी में काम करते थे तो वो भी उनके साथ मुंबई में ही रहता था लेकिन बीते 5 माह पूर्व वो पिता संग घर आया था और तब से यहीं पर था। घर पर बैठकर बोर होने के चलते वो फेसबुक आदि पर वीडियो देखकर काम आदि की तलाश करता था। तभी उसे फेसबुक पर हिंदुस्तान पेंसिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से एक वीडियो दिखा, जिसमें बताया गया कि उसे घर बैठकर ही नटराज, अप्सरा, सिनो आदि कंपनी की पेंसिलों व स्टेशनरी के सामान को डिब्बे में पैक करना होगा, जिसके बदले में कंपनी 30 हजार रूपए का मासिक वेतन देगी। उस पर दिए गए नंबर पर फोन करने के बाद इसी चक्कर में उसने ऑनलाइन ही आवेदन कर दिया। जिसके बदले उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर ऑनलाइन ही आधार कार्ड, फोटो व 650 रूपए लिए गए और उसे ऑनलाइन खुद ही एडिट करके फर्जी पहचान पत्र भी दे दिया। उक्त पहचान पत्र देखने से ही फर्जी समझ में आ रहा था। इधर रूपए लेने के बाद अपराधियों ने कहा कि जल्द ही उसे कंपनी द्वारा पैकिंग किए जाने वाली सभी सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। इस बीच आज शुक्रवार को किसी विपिन गुप्ता ने फोन करके बताया कि उसका सामान आ गया है तो राहुल ने अपने घर का पता देकर घर पर बुलाया। लेकिन दूसरी तरफ से कहा गया कि वहां नहीं आ सकता तो आप 4 हजार रूपए नकद लेकर मिर्जापुर में आईए। वहां से वो साइकिल चलाकर पास के ही गांव मिर्जापुर पहुंचा। मृतक की मां मिथिलेश देवी ने रोते हुए बताया कि दोपहर 12 बजे तक राहुल से बात हुई, फिर बात नहीं हुई। इसके काफी देर किसी ने फोन करके बताया कि राहुल अचेत हाल में मिर्जापुर से काफी दूर मंगारी के पास सुनसान स्थान पर गिरा पड़ा है। जिसके बाद परिजन रोते बिलखते पहुंचे तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था। परिजन आनन फानन में उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बहन सहित मां व पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। मां व बहन बार-बार रोकर कह रही थीं कि उन्हें पता होता तो वो उसे नहीं जाने देतीं। बताया कि उससे 4 हजार रूपया लूटकर उसे बुलाने वाले ने ही जहर खिला दिया है। जिसके चलते उसकी मौत हुई है। घटना के बाबत परिजनों ने सादात थाने में सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते राहुल ने 10वीं तक ही पढ़ाई की थी।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय