- Advertisement -
अवैध शराब कारोबारियों को जड़ से खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कमर कस ली है. सरकार नकली शराब बनाने वालों के सिंडिकेट की कमर तोड़ने के लिए अभियान छेड़ चुकी है. प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारियों को जिले में बिक रही अवैध और जहरीली शराब पर शिकंजा कसने के आदेश पारित कर दिए हैं. अवैध और नकली शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई है. आबकारी विभाग और पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ दबिशें दे रही हैं.



मीरजापुर। ग्राम हनुमान पड़रा थाना कोतवाली
देहात में SDM सदर गौरव श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, समस्त आबकारी निरीक्षक जनपद मिर्जापुर के साथ नीरज कुमार द्विवेदी जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में दविश दी गई। इस दौरान वहां पर पर्याप्त मात्रा में 30 लीटर कच्ची शराब, 1000 Kg लहन महुआ, 05 चढ़ी भट्टी, व शराब बनाने के कई सारे अनेक प्रकार के उपकरण बरामद हुए। वहीं पर मौजूद 2 लोगों को पकड़ा गया और दो लोगों के विरूद्ध धारा 60 आबकारी में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की गई।
- Advertisement -