Monday, May 29, 2023
अयोध्याबाजार से लौट रहे बृद्ध की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मौत।

बाजार से लौट रहे बृद्ध की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मौत।

Amitesh Kumar Mishra
Amitesh Kumar Mishrahttps://vckhabar.in/
मैं अमितेश कुमार मिश्रा(Amitesh Kumar Mishra) ग्राम -शिवदासीपुर, पोस्ट-शहीदगाँव, जनपद-चंदौली का निवासी हूँ| हमारा उद्देश्य शीर्ष वेब पोर्टल (https://www.vckhabar.in/) के माध्यम से अपनी खबरों द्वारा जनता को सूचना देना, शि‍क्षि‍त करना, मनोरंजन करना और देश व समाज हित के प्रति जागरूक करना है। हम (https://www.vckhabar.in/) ना तो कि‍सी राजनीति‍क शरण में कार्य करते हैं और ना ही हमारे कंटेंट के लिए कि‍सी व्‍यापारि‍क/राजनीतिक संगठन से कि‍सी भी प्रकार का फंड हमें मि‍लता है। युवा पत्रकारों द्वारा शुरू कि‍ये गये इस प्रोजेक्‍ट को भवि‍ष्‍य में और भी परि‍ष्‍कृत रूप देना हमारे लक्ष्‍यों में से एक है। किसी भी प्रकार के खबर/विज्ञापन के लिए आप हमे किसी भी समय +91 9415055028,6306263872 पर काल कर सम्पर्क कर सकते हैं |

अमानीगंज। खण्डासा थाना क्षेत्र के अमानीगंज बाजार में शनिवार दोपहर बाजार से खरीददारी कर घर लौट रहे साइकिल सवार वृद्ध की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खण्डासा थाना क्षेत्र के पूरे खुशियाल मजरे अटेसर निवासी राम अवध (65) पुत्र रामराज सुबह 10 बजे साइकिल से अमानीगंज बाजार घरेलू सामान खरीदने के लिए आए थे यहां उन्होंने बैंक से 15 सौ रुपए निकालने के बाद घरेलू सामान की खरीदारी की और अमानीगंज बाजार के पूर्वी नाके से घर के लिए चले ही थे कि रुदौली की तरफ से आ रहे गन्ना मिल की खाद लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर कुचल गये । जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई । आनन फानन में सीएचसी खण्डासा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । खंडासा पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
खंडासा थाने के एसएसआई राम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना करने वाली ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया गया है तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page