क्षेत्र के तारापुर स्थित खेल मैदान में स्वर्गीय अशोक कुमार के स्मृति में अशोका एकेडमी ककरही खुर्द के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।
टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच जन सहायता हॉस्पिटल कटरिया व अशोका स्पोर्टिंग क्लब ककरही खुर्द के बीच खेला गया। जिसमें ककरही खुर्द की टीम ने एक गोल से विजई रही। फाइनल मैच अशोका स्पोर्टिंग क्लब व इलाहाबाद के टीम के बीच खेला गया। इसमें इलाहाबाद की टीम ने एक गोल दाग कर विजई रही। खचाखच भरे खेल मैदान मैं खेल प्रेमियों का रोचक मुकाबला देख हर कोई की सांसे रुकी रही।टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि शिल्ड देकर सम्मानित किया। यह कहा कि खिलाड़ियों का मनोबल दर्शक बनाने का काम करते हैं। वैसे भी अच्छे खिलाड़ी अपने खेल का परिचय देने से नहीं चुकते। निर्णायक की भूमिका महेंद्र कुमार ने निभाई।इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान,बिजेंदर राम, सूबेदार सिंह, केदार यादव, जनकू यादव, प्यारे यादव, डॉक्टर सुनील, रामजन्म बागी एडवोकेट,सियाराम मोहम्मद सलीम अंसारी, रविशंकर ,जगदीश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जरूर पढ़े