भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित आम बजट 2021_ 22 पर रविवार को वार्ड नंबर 5 बिछड़ी में बैठक कर चर्चा की गई। इसमें स्वास्थ्य शिक्षा खेती आदि पर बजट को कार्यकर्ताओं ने सही बताया।
अलीनगर बिछडी में चौहान समाज के लोगों के बीच आयोजित बैठक पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता पिछडा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री सतीष सिंह चौहान ने कहां कि यह आम बजट देश के हित में है। इस बजट में बुजुर्गों को आयकर में छूट, कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य ,शिक्षा,किसानों को ध्यान में रखते हुए बजट पास किया गया है। यह बजट आम जनता के हित में है। इस मौके पर महामंत्री भरत चौहान,बृजेश चौहान, राजेश चौहान , प्रकाश चौहान ,चेतन चौहान, सुनील चौहान, रमेश चौहान बंशनारायन चौहान,ओमकार चौहान,अजय चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
जरूर पढ़े