गाज़ीपुर। आगामी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होने द्वारा शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज, टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर, आदर्श इंटर कॉलेज सियावा भीतरी सैदपुर, समता स्नातकोत्तर महाविद्यालय सादात, मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज बासुपुर सैदपुर, श्री महंत शिवदास उदासी इंटर कॉलेज सादात इत्यादि परीक्षा केंद्र बनाए गए स्कूलों का निरीक्षण कर वहाँ सुरक्षा संबंधित जायजा लिया गया। परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रांग रूम तथा परीक्षार्थियों को बैठाए जाने वाले परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा व्यवस्था में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Ghazipur news : पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर धमकी डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
- Advertisement -