मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय एडवोकेट ने समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव एवं विंध्य ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी उर्फ राजू चौबे पर एआरटीओ मिर्जापुर द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे पर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ उनके घर पर छापा मारने एवं उसके कारण उनको लगी चोट को देखने जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचे तथा समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव एवं व्यापारी नेता राजू चौबे के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे की घोर भर्त्सना करते हुए इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराए जाने की मांग किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत पांडे, दीपक कुमार दुबे जिला अध्यक्ष समाजवादी प्रबुद्ध सभा , सलीम बादशाह जिला सचिव, अशोक कुमार मुन्ना जिला प्रवक्ता एवं आशुतोष मिश्रा नगर उपाध्यक्ष मिर्जापुर समाजवादी पार्टी, उपेंद्र कुमार तिवारी पूर्व जिला महामंत्री मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अलावा दर्जनों नेताओं ने मुलाकात करके उनका हालचाल एवं कुशल क्षेम पूछते हुए पुलिस प्रशासन के इस कार्रवाई की घोर निंदा की।
क्या है पूरा मामला
एआरटीओ विवेक शुक्ला और विंध्य ट्रकर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौबे के बीच चल रहे विवाद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को एआरटीओ विवेक शुक्ला ने आरोप लगाया था कि ट्रक मालिक राजू चौबे उनको दुष्कर्म के मामले में फंसाने का षड्यंत्र रच रहा है।
इस मामले में उन्होंने ऑडियो भी जारी किया। इस संबंध में एआरटीओ ने कटरा कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसके बाद एएसपी सिटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंची फोर्स ने शुक्रवार की रात राजू चौबे के घर पर छापेमारी की और गिरफ्तार किया है।