विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा उर्स कमेटी डिग्घी के तत्वाधान में धूमधाम से शहीद बाबा का सालाना उर्स 31 मार्च को मनाया जाएगा। इसमें दूरदराज से पीर फकीर, मस्त मलंग,संत महात्मा शामिल होंगें। इसकी तैयारी मैं अभी से कमेटी के सदस्य जुट गए हैं। इसको लेकर रविवार को कमेटी के सदस्यों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया।
ऐतिहासिक तालाब डिग्घी के एक छोर पर स्थित शहीद बाबा का सालाना उर्स के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन पिछले दो दशक होता चला आ रहा है ।इस बार भी कमेटी के सदस्यों द्वारा पानीपत हरियाणा के अल्ताफ अयान कलंदरी व गया बिहार के शाहरुख साबरी के बीच रात 9बजे कव्वाली का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व बाद नमाज फर्ज से पहले बाबा के आस्ताने पर गूस्ल होगा। बाद नमाज फर्ज सुबह 7 बजे,कुरान ख्वानी 10 बजे, महफिले मिलाद शरीफ बाद नमाज जोहर 2बजे,डिग्घी जामा मस्जिद से चादर गागर उठेगा और बाबा के अस्ताने पर लंगर तस्कीन किया जाएगा। जो अनवरत चलता रहेगा ।बाद नमाज असर सायं 5:बजे,बाबा के अस्ताने पर चादर व गागर चढ़ाया जाएगा ।कमेटी के सदर वसीम अहमद कादरी व कोषाध्यक्ष बुद्धू लाल निगम ने बताया कि बाबा का सालाना उर्स भव्य रुप से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी में हम लोग जी जान से जुट गए हैं।
जरूर पढ़े