क्षेत्र के मांटीगांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर चल रहे खुदाई का कार्य कोरोना महामारी के कारण रुका हुआ था। जिसे रविवार को एक बार पुनः पुरातत्व विभाग की टीम पहुंच कर खुदाई का कार्य शुरू करा दिया गया। पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह नेतृत्व में पिछले वर्ष ही खुदाई का कार्य चल रहा था कोरोना महामारी को देखते हुए खुदाई का कार्य रोक दिया गया था। जिसे महामारी का असर कम होते ही एक बार पुनः खुदाई का कार्य शुरू करा दिया गया है। रविवार को मंदिर परिसर पर पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम ने पूर्व में मिले अवशेष के साथ ही गांव के प्राचीनता व मंदिर विस्तार के साथ ही स्थापना व रहन-सहन के बारे में गहनता से चर्चा की गई। तत्पश्चात गांव के अन्य जगहों पर खुदाई के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि गुप्त काल से बनी मंदिर के साथ ही गांव के रहन सहन के विषय में जानकारी के लिए गांव के अन्य जगहों पर भी खुदाई कराई जाएगी। मुहूर्त के हिसाब से पुनः खुदाई का कार्य शुरू करा दिया गया है 3 दिन बाद खुदाई का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मंदिर परिसर में चल रहे खुदाई में मिले गुप्तकालीन अवशेष से ग्रामीण गदगद हैं। ग्रामीणों को भरोसा है कि गांव में चल रही पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई से गांव पर्यटन के रूप में विकसित होगा।