Tuesday, May 30, 2023
varanasiतालाब में डूबने से दो मासूम की हुई दर्दनाक मौत,मचा कोहराम

तालाब में डूबने से दो मासूम की हुई दर्दनाक मौत,मचा कोहराम

  • अचानक नहाते नहाते गहरे पानी में जाने से दोनों बच्चो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी

  • पुलिस को बगैर सूचना दिए परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

सेवापुरी – जंसा थाना क्षेत्र के हाथी बाजार स्थित तालाब में रविवार दोपहर नहाने गए एक ही बस्ती के दो मासूमों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी।घटना की जानकारी मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथी गांव निवासी किशन कुमार पुत्र बृजराज 13 वर्ष अपने मित्र आकाश उर्फ़ साजन पुत्र नरेश 10 वर्ष एवं गांव के तीन चार लड़के साथ में गांव के ही बस स्टैंड के पास तालाब में नहाने गए थे।किशन और आकाश अचानक नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए और डूबने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।घटना के बाद साथ नहा रहे अन्य बच्चे दौड़ते हुए घर पहुंचे और घरवालों को किशन और आकाश के डूबने की सूचना दिए।

मौत

घटना की सूचना पाते ही परिजन आनन-फानन में तालाब पर पहुंचे और घंटों अथक प्रयास के बाद दोनों मासूम के शव को बाहर निकाला,दोनों को नजदीकी जयकरण शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।वही इस संबंध में परिजनों का कहना है कि किशन घर के इकलौते चिराग के साथ गांव का एक होनहार लड़का भी था,मां विद्या देवी बहन प्रीति का रो-रो कर बुरा हाल था।ज्ञात हो कि मृतक मासूम के पिता टीवी रोग से ग्रसित भी है,आकाश उर्फ़ साजन दो भाइयों में बड़ा था।घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।वही सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि परिजनों ने दोनों मासूम के शव का अंतिम संस्कार बगैर जंसा पुलिस को दिए ही कर दिया है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page