सैकड़ो ने कराया ओटीएस पंजीकरण,बकाये बिल पर कटी उपभोक्ताओं की बिजली
रोहनिया -विधुत उपकेन्द्र काशीपुर में रविवार को सरचार्ज समाधान योजना हेतु कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें अवर अभियंता सर्वेश कुमार व राम अवतार व कार्यकारी सहायक यम बहादुर कार्की,टीजी-2 अवधेश कुमार,सन्दीप कुमार, राजेन्द्र प्रसाद व समस्त स्टॉफ मीटर रीडर मौके पर मौजूद रहे।कैंप के दौरान उपभोक्ताओं की बिलिंग व मीटरिंग सम्बंधी समस्याओं का निवारण किया गया।आयोजित कैंप में आईडीएफ सीडीएफ आरडीएफ के 21 उपभोक्ताओं का संशोधन किया गया व 12.10 लाख की राजस्व वसूली की गई।02 उपभोक्ता का विधा परिवर्तन किया गया।67 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल बकाए पर लाइन का विच्छेदन किया गया तथा 97 उपभोक्ताओं का ओटीएस सर्वेश कुमार अवर अभियंता व 94 राम अवतार अवर अभियंता ने पंजीकरण कराकर कुल 191 उपभोक्ताओं को लाभ दिया।कैंप का निरीक्षण ई ओपी दीक्षित निदेशक वाणिज्य व ई राजेंद्र प्रसाद पटेल अधिशाषी अभियंता ने किया।अवर अभियंता ने विधुत उपभोक्ताओं से अपील किया कि एलएमवी-1(घरेलू) व एलएमवी-5 (निजी नलकूप) के उपभोक्ता योजना का लाभ शीघ्र उठाएं।योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च तक का है।