ग्राम समाज की भूमि से दलित नही हटेंगे के आदेश का खुला अवहेलना करता राजस्व विभाग,राजस्व विभाग का तानाशाह रवैया बर्दास्त नही…चन्द्रकला देवी पुष्कर
वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गाँव मे दलितों के द्वारा बनाये गए शौचालय व मकान को जमीदोज करने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीनानाथ व राजबली,जीरा देवी,गुड़िया,खेतला द्वारा सैकड़ो वर्ष पूर्व से शौचालय व कच्चा मकान बनाकर तीन पीढ़ी से रहती चली आ रही थी विगत एक सप्ताह पूर्व उक्त शौचालय व मकान को राजस्व विभाग,प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान ने उक्त दलितों को जबरन स्कूल के कमरे में बंद कर जमीदोज कर दिया।दलितों पर हो रहे अत्याचार की