गाज़ीपुर। नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले 04 नाबालिग समेत 5 आरोपियों थाना सैदपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी माहपुर स्टेशन जाने वाले मार्ग पर माहपुर नहर पटरी तिराहे की है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली सैदपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रस्तीपुर के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे अपने पिता के बिमार पड़ जाने पर 3मार्च को काम पर आये नाबालिग आरोपी विरेन्द्र कुमार (परिवर्तित नाम) मकान मालकिन की नाबालिग पौत्री को बहला-फुसला लिया और 5 मार्च को दूसरे नाबालिग आरोपी विजय कुमार (परिवर्तित नाम) के साथ मिलकर उसे कोचिंग जाते समय ग्राम भटौला के लिंक मार्ग से वाराणसी घूमाने के नाम पर अपनी मोटर साईकिल पर बैठा लिए। दोनों आरोपी नाबालिग लड़की को चौबेपुर ले गये जहाँ इनके तीन दोस्त, शैलेश कुमार व नाबालिग शिवांश (परिवर्तित नाम) तथा राहुल (परिवर्तित नाम) दो मोटर साईकिलों से मिले। विरेन्द्र और विजय ने नाबालिक लड़की को अपने दोस्तो को सौप कर वापस आ गये। शैलेश ,शिवांश और राहुल ने बालिका को वाराणसी में ही हाईवे के किनारे एक गेंहूँ के खेत में ले जाकर बलात्कार किया और दिनभर उसे वाराणसी घूमाते रहे। पकड़े जाने से बचने के लिए उसे पुल पर ले जाकर गंगा नदी में नीचे फेक दिये।
Updated:
Ghazipur News: बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले चार नाबालिग समेत पांच आरोपियों को थाना सैदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


जरूर पढ़े
Latest News