ग़ाज़ीपुर। भाजपा जखनिया की टीम मंडल अध्यक्ष उमा शंकर यादव के नेतृत्व में जखनिया उप जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव से मिला और जखनिया में संचालित खुशी डायग्नोस्टिक सेंटर के अनियमितता के खिलाफ पत्रक सौपा । उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि कई दिनों से जखनिया में संचालित खुशी डायनेस्टिक सेंटर के खिलाफ कई मरीज उनके यहां कराए गए जांच में त्रुटियां पाई गई। जिसकी से करते रहें। इसको संज्ञान में लेकर आज पार्टी कार्यकर्ता खुशी डायग्नोस्टिक के खिलाफ जांच के लिए उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा गया। वर्मा ने कहा खुशी डायग्नोस्टिक सेंटर पर अप्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाता है, गलत रिपोर्ट दी जाती है, जिससे कई बार मरीजों की जान पर आफत बन जाती है। इनके किसी रिपोर्ट पर विशेषज्ञ डॉक्टर का हस्ताक्षर नहीं होता है। विगत कई मामलों में इनके जाँच में अनियमितता पाई गई है। किसी मरीज की दोनों किडनी होते हुए भी एक किडनी गायब कर दी गई, तो कई मरीजों को हर्निया है तो उनको किडनी में पथरी दिखा दी गई। इनके एक्सरे जांच में बिना फैक्चर के ही फैक्चर दिखा दिया गया, ऐसे कई मामले ब्लड सैंपल से लेकर अन्य मामले मरीजों द्वारा आए हैं। जो अन्य जगह जाँच कराने पर सही पाए गए हैं। वर्मा ने कहा किसी व्यक्ति के लिए उसका स्वस्थ रहना और सरकार के लिए हर व्यक्ति के स्वास्थ्य का ध्यान देना प्रथम प्राथमिकता होती है। भाजपा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान है कहीं भी कोई फर्जी स्वास्थ्य केंद्र या इस प्रकार का डायग्नोस्टिक सेंटर चल रहा है तो उसके खिलाफ जांच कर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार की मंशा के अनुरूप वर्मा ने उप जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव से मांग की इस डायग्नोस्टिक सेंटर का भी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। जिस पर उप जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा इस विभाग के संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी जाएगी और इस डायग्नोस्टिक सेंटर की जाँच संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाएगी। पत्रक को मुख्यमंत्री उ.प्र., उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग उ.प्र. एवं जिलाधिकारी गाजीपुर को भी प्रेषित किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, मंडल महामंत्री धर्म धर्मवीर राजभर, पीयूष सिंह, मंत्री ओम प्रकाश दुबे, नंद लाल प्रजापति, वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रदेव कुशवाहा, अरुण सिंह, राजेश गोड़, संतोष सिंह सहित भाजपा के प्रमुख लोग मौजूद रहे।
जरूर पढ़े