मिर्जापुर पटेहरा देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी पर मंगलवार की दोपहर बाद सामने से आ रहे कार से बचने के चक्कर में अनियंत्रित सवारी जीप पलट गई। हादसे में जिला पंचायत सदस्य पद पर नामांकन कर घर जा रहे पूर्व जयेष्ठ उप ब्लाक प्रमुख और उनके समर्थक की मौत हो गई। चालक समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर घायल जीप चालक को भर्ती कर लिया गया। वहीं मौत की खबर मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया।
लालगंज थाना क्षेत्र के रैकर गांव निवासी 55 वर्षीय रामाश्रे उर्फ जंगली पटेल पूर्व ज्येष्ठ उप ब्लाक प्रमुख रह चुके है। वह इस बार पटेहरा ब्लाक के वार्ड नंबर दो से निर्दल चुनाव लड़ रहे थे। चुनाव लड़ने के लिए वह मंगलवार को अपने समर्थक जमुहरा निवासी 50 वर्षीय श्याम सुंदर यादव के साथ नामांकन करने जिला मुख्यालय आए थे। दोपहर में नामांकन करने के बाद वह सवारी जीप में बैठ कर घर जा रहे थे। रास्ते में देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी पर सामने से आ रही कार से बचने के चक्कर में जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी घायलों को मंडलीय अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टर ने रामाश्रे उर्फ जंगली और उनके समर्थक श्याम सुंदर यादव को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल जीप चालक खूंटी (26), निर्मला( 30) पत्नी राकेश निवासी हिनौती थाना लालगंज, सुनीता(35) पत्नी सुरेश निवासी हिनौता राजापुर थाना लालगंज, सोनी (36) जायसवाल पत्नी राजेंद्र निवासी लालडिग्गी कोहरान गली कोतवाली कटरा, केशा देवी (65) पत्नी होरीलाल निवासी नेवढ़िया थाना लालगंज व सीमा (46) पत्नी गुलाब चंद्र निवासी बनकी थाना लालगंज घायल हो गईं। घायलों को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।
जरूर पढ़े