मिर्जापुर। नगर के विसुंदरपुर निवासी दिलीप कुमार दुबे के तीसरे पुत्र पिनाक पाणि द्विवेदी ने यूपी पीसीएस 2020 में 49वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया। उसका चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है।जिसे लेकर जनपद वासीयों का सीना फक्र से चौड़ा हो गया है। पिनाक को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
दिलीप कुमार दुबे किसान हैं। उनकी एक पुत्री और तीन पुत्र हैं। बड़े पुत्र पिंगलेश पाणि द्विवेदी रेलवे में कार्यरत हैं, दूसरे विश्वेश पाणि द्विवेदी बीएचयू में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं और तीसरे पुत्र पिनाक पाणि द्विवेदी ने बीटेक के बाद यूपी पीसीएस में सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया।। अगर शिक्षा की बात करें बाल मंदिर से प्राथमिक व विंध्यवासिनी पब्लिक स्कूल से 12 वीं उत्तीर्ण करने के बाद पिनाक वर्ष-2010 इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोटा पहुंचे। एक साल की तैयारी के बाद दो बार आईआईटी क्वालीफाई की। एनआईटी सूरत से बीटेक पूरी की। इसके बाद सिंडिकेट बैंक में सिविल इंजीनियर के रूप में दो साल नौकरी की। इसी बीच वे पीसीएस की तैयारी में भी लगे रहे। लेकिन कुछ खास नहीं कर पाये। नौकरी से मन उचटा। इसके बाद त्यागपत्र देने के बाद प्रयागराज की ओर से कूच किया। कोचिंग में दाखिला लेकर वर्ष-2018 के बाद मन में दृढ़ संकल्प लेकर तैयारी में लगे। इस बीच दो बार परीक्षा दी पर सफलता से दूर रहे। असफलता ने और मजबूत किया। तीसरे प्रयास में वे सफल हो गए। पिनाक दो भाई पिंगलेश पाणि रेलवे व विश्वेश पाणि द्विवेदी बीएचयू से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि बहन कनक पाणि द्विवदी पढ़ाई कर रहीं हैं।
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े