कमालपुर:- धानापुर विकास खंड के बहेरी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग घर गृहस्थी जल कर खाक हो गई। गरीब मजदूर परिवार के घर में रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
पुत्री का हाथ पीला करने का सपना हुआ अधूरा
जानकारी के अनुसार बहेरी गांव निवासी सुरेश यादव मजदूरी करके अपना जीवन यापन करतें हैं। बुधवार की रात अचानक आग लगने से दो बक्से में रखे हुए कपड़े, गहने और 5000 हजार रुपये जलकर राख हो गए। परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। उनका कहना था कि लड़की के विवाह के लिए हम लोग धीरे-धीरे सामान इकट्ठा कर रहे थे की पुत्री की शादी करनी थी लेकिन कुदरत के आगे गरीब हुआ लाचार ग्रामीणों में अमित सिंह, रामखेर बिन्द, मुसाफिर बिन्द, अमरनाथ खरवार, सरोज, सीताराम बिन्द, सुरेश प्रजापति आदि ने पीड़ित परिवार को दिलासा दिया और तहसील प्रशासन से अहेतुक सहायता देने की मांग किया।