वाराणसी रोहनिया के गंगा पुर (सुई चक) निवासी लल्लू शर्मा पुत्र राम चन्द्र शर्मा उम्र लगभग 30वर्ष आजसुबह घर से शौच के लिए निकले थे कि घर से करीबएक किलोमीटर दूर तालाब में संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला, जिससे क्षेत्र के आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, मिली जानकारी के अनुसार मृतक लल्लू शर्मा मूल रूप से रामनगर के रहने वाले थे 20 वर्ष से अपनी बहन सुमन देवी निवासी सुई चक रोहनियाके यहां रह कर मजदूरी करते कर जीवको पारजन कर रहे थे आज सुबह शौच के लिए ग्रामीण जब तालाब के पास गए तो पानी में देखकर घर को सूचना दिए मौके पर बहन सुमन देवी आकर शिनाखत की पुलिस ने आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
Latest News