अलीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर उर्फ करनपुर में मामूली बात को लेकर 11 मई को दो पक्षों में मारपीट हो गया । इसने एक पक्ष की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया । लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर होने से पीड़ित पक्ष मैं आक्रोश है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर उर्फ करनपुर मैं मामूली बात को लेकर हरबंश व शमशेर मैं वाद विवाद हो गया। देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दूसरे पक्ष के दिनेश 45 वर्ष, प्रमोद 35 वर्ष,अच्छे 28 वर्ष, अखिलेश 37 वर्ष को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के बाद हरबंश ने विपक्षी शमशेर, विशिष्ट ,प्रेम प्रकाश, रामसूरत, शरीफ, राजू व मदनलाल के खिलाफ लिखित तहरीर देकर थाने में देकर एनसीआर दर्ज कराया। वही पुलिस ने सभी घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद पर मेडिकल मुआयना करा कर अगली कार्रवाई में जुट गई। लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अभी तक इसमें पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिससे विपक्षियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और बार-बार धमकी दी जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले मैं मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े