मीरजापुर:अदलहाट बाजार के गांधी चबूतरा के पास देर शाम को सफारी कार डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उस पर सवार पांच घायल हो गये। जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर एम्बुलेस से वाराणसी ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेजा गया। बताया जाता है की वाराणसी निवासी तीन युवक व दो युवती लखनिया दरी से पिकनिक मनाकर वाराणसी घर वापस जा रहे थे कि अदलहाट बाजार में कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। कार के पलटते ही बाजारवासी पहुंचकर कार से सभी को बाहर निकाला। जिसमें ज्योति 24 वर्ष व आशुतोष तिवारी 27 वर्ष गंम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से वाराणसी ट्रामा सेन्टर भेजवाया।