वाराणसी : ऑटो सवार बदमाशों ने पूर्व छात्रनेता को मारी गोली

0
234

वाराणसी | कैंट थानांतर्गत घौसाबाद क्षेत्र में मंगलवार की रात 11.30 बजे ऑटो रिक्शा सवार बदमाशों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष व अधिवक्ता राहुल राज (27) को पिछे से गोली मार दी। हमले में घायल राहुल ने पड़ोसी के घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हालांकि रीड में गोली लगने से हालत थोडी चिंताजनक बनी हुई है। घायल को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार घौसाबाद निवासी राहुल अपने घर लच्छीपुरा स्थित चेंबर से लौट रहा था। बाइक वरुणा पुल निवासी यासिर चला रहा था। राहुल पीछे बैठा था। घर से चंद कदम पहले ज्वाला देवी मंदिर के सामने पीछे से आए ऑटो सवार ने बाइक में टक्कर मार दिया। यासिर अनियंत्रित हो गया। ऑटो से निकले दो युवकों में एक ने असलहा निकालकर फायर कर दिया। गोली राहुल के पीछे लगी। पड़ोस के घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बदमाश घटना के बाद नदेसर की तरफ भागे। परिवारीजनो की सहायता से घायल को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा उपचार जारी है। एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने घायल का हाल जाना। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here