दोनो पत्रकारो को यु.श.क्रा. सेना के जिलाध्यक्ष अमित करेंगे सम्मानित
गाजीपुर। मनिहारी बीआरसी परिसर में आधार कार्ड संसोधन के नाम पर अभिभावकों से अवैध वसूली का बड़ा खेल चल रहा है कि भनक मिलते ही स्थानीय पत्रकार सोनू व आदित्य ने वसूली कर रहे अध्यापकों का स्टिंग किया। स्टिंग में पता चला था कि परिषदीय विद्यालयों के साथ – साथ निजी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का आधार कार्ड संसोधन का कार्य किया जा रहा था। जो आधार संसोधन के नाम पर अवैध वसूली का नंगा खेल किया जा रहा था। स्थानीय पत्रकारों ने स्टिंग आपरेशन में शिक्षक को अवैध वसूली करते रंगे हाथ अपने कैमरे में कैद कर लिया था। मामला उजागर होने पर पत्रकारों के ऊपर दबाव भी आया था। मामला को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने आधार आपरेटर शिवशंकर यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सौरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया वहीं विजय कुमार यादव अनुदेशक उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसेनपुर रोक लगाते हुए
उक्त प्रकरण की जांच हेतु खंड शिक्षा अधिकारी जखनियां को जांच अधिकारी नामित कर दिया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो विजय कुमार यादव का दबदबा इतना था कि अनुदेशक रहते हुए वह अपने खंड शिक्षा अधिकारी के गाड़ी में बैठकर विद्यालयों की जांच करने जाता था।
इस पूरे मामले पर युवा शक्ति क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष अमित उपाध्याय ने पत्रकारों के इस कार्य प्रणाली को देखते हुए कहा कि स्थानीय पत्रकार सोनू और आदित्य का कार्य सराहनीय है। ऐसे ही पत्रकारों को समाज में जरूर है जो भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कार्यवाही कराने तक पहुंचे। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह का कार्य यह दोनो पत्रकारों ने किया है इन लोगों को युवा शक्ति क्रांति सेना के तरफ से सम्मानित किये जाने का कार्य किया जाएगा।
- Advertisement -
- Advertisement -