Vivo Y300 5G: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo अपने कैमरा और शानदार लुक वाले स्मार्टफोन बनाने के लिए जाना जाता है। कंपनी अपने ग्राहकों को कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराती है। कंपनी अपने सबसे पाॅपुलर माॅडल Vivo Y300 का 5G वर्जन भारत में लाॅन्च करने जा रहा है। वीवो ने इस फ़ोन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए 21 नवंबर, 2024 को बाजार में उतारने की घोषणा की।
वीवो ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर डिजाइन सांझा करते हुए लिखा कि Y सीरीज का यह धांसू फोन 21 नवंबर को लाॅन्च होगा।
फीचर्स
डिज़ाइन की बात करें तो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा और दूसरा सेंसर होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000W की बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 80वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है। Vivo Y300 5G के प्रोसेसर की बात करें तो Snapdragon 4 का Gen 2 SoC होगा। मोबाइल 6जीबी और 8जीबी दो वेरिएंट में लाॅन्च किया जाएगा।
कीमत
वीवो ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस फ़ोन से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं की। Vivo Y300 5G फोन की अनुमति की 25 हज़ार के आसपास आंकी जा रही है।