मिर्जापुर : विन्ध्याचल के तीर्थ पुरोहित अवनीश मिश्र से रंगदारी मांगने के मामले में ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र की आनलाइन पेशी हुई। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। सीजेएम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख तय की है। माना जा रहा है कि अगली सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट प्रयागराज में होगी।
विंध्याचल थाना क्षेत्र निवासी पुरोहित अवनीश मिश्र ने ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र पर 15 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। 17 नवंबर को आगरा जेल से मिर्जापुर लाकर सीजेएम इंद्रजीत सिंह की अदालत में उनकी पेशी हुई थी। मामले की सुनवाई के बाद जज ने 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया। इसके बाद चार बार रिमांड बढ़ाई गई। पिछली बार छह जनवरी को चौथी बार 14 जनवरी तक के लिए रिमांड बढ़ाई गई थी। बृहस्पतिवार को सीजेएम कोर्ट में आनलाइन सुनवाई के दौरान पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी।
जरूर पढ़े