मिर्जापुर |थाना को0 देहात, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना को0 देहात क्षेत्रान्तर्गत बेलहरा मोड़ के पास हुई पूर्व प्रधान की हत्या में शामिल दूसरा शूटर भी गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ आपको बताते चलें कि दिनांक 20.11.2020 को समय लगभग 20.30 बजे थाना को0 देहात मीरजापुर के चौकी बरकछा क्षेत्र अंतर्गत बेलहरा मोड़ के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा राजेश यादव पुत्र स्व0 जोखु यादव (पूर्व प्रधान) निवासी हरदी खुर्द थाना मड़िहान मीरजापुर (47 वर्ष लगभग) को गोली मार दी गयी, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। उक्त के सम्बन्ध में थाना को0 देहात पर हत्या की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग से सम्बन्धित 08 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज दिनांक 15.02.2021 प्र0नि0 कोतवाली देहात, प्रभारी स्वाट व एसओजी मय टीम उक्त अभियोग से सम्बन्धित अज्ञात/ज्ञात शूटर व वांछित अभियुक्त के पतारसी सुरागरसी में मामूर थे कि इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व प्रधान की हत्या के अभियोग में वांछित शूटर गौरव कुमार सरैया बाजार शराब ठेके के पास सुपारी का बकाया पैसा लेने आया है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सरैया बाजार शराब ठेके पास से हिकमत अमली से उक्त अभियुक्त को पकड़ लिया गया नाम पता पुछने पर अभियुक्त ने अपना नाम गौरव सिंह बादल पुत्र गिरीशचन्द्र निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बताया, जिसकी तलाशी ली गयी तो एक अदद तमंचा 312 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ एवं उसके पाकेट से सौ-सौ रुपये के तीन नोट भी बरामद हुए , पुछताछ में अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 20.11.2020 को मै अपने साथी कुनाल सिंह उर्फ भूपेन्द्र सिंह पुत्र बृजेश सिंह निवासी विरईपुर थाना फत्तनपुर रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ के साथ पूर्व प्रधान की हत्या में शामिल था, तथा हत्या की सुपारी का बाकी पैसा लेने आया था। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आन एक्ट का अभियोग पजीकृत किया गया।