क्षेत्र के एक दर्जन गांव के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का इलाज करने वाला जच्चा बच्चा उपकेंद्र दयालपुर सदलपुरा खुद जानवरों का तबेला बनकर रह गया है। यह नहीं खिड़की दरवाजा टूट कर खंडहर में तब्दील हो चुका है।
क्षेत्र के दयालपुर,सदलपुरा, चंदौली खुर्द, डेविल,रेवसा सहित एक दर्जन गांव के मरीजों का इलाज करने के उद्देश्य से पांच दशक पूर्व जच्चा बच्चा उपकेंद्र दयालपुर का निर्माण कराया गया। यहां बकायदा एएनएम सहित अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गयी। लेकिन इन दिनों याहू केंद्र खुद बीमार हो गया है। यहां जानवरों को बांधा जा रहा है। खिड़की दरवाजा पूरी तरह टूट चुका है। भवन मरम्मत के अभाव में खंडहर में तब्दील हो चुका है। यहां नियुक्त एवं सहित अन्य कर्मचारी भी कभी नहीं आते। जिससे सरकार की मंशा पर पानी फिल्टर नजर आ रहा है। इसको लेकर क्षेत्र के कलावती देवी,पुष्पा देवी,कृष्णावती पूनम देवी, सहित तमाम लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े