UP Panchayat Election: ग्राम पंचायत में फर्जी तरीके से दर्जनों लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की हुई शिकायत
अयोध्या । मिल्कीपुर ब्लॉक के खजुरी मिर्जापुर ग्राम पंचायत में फर्जी तरीके से दर्जनों लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की शिकायत हुई है। खजुरी मिर्जापुर निवासी नियाज अहमद पुत्र सईद ने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मिल्कीपुर को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि खजुरी मिर्जापुर की पंचायत निर्वाचक नामावली की अंतिम मतदाता सूची में बीएलओ ने गंवई राजनीति से प्रेरित होकर फर्जी तरीके से दर्जनों नामों को जोड़ दिया है। जो खजुरी मिर्जापुर के निवासी नहीं है। वे दूसरे स्थानों-गांवो के निवासी हैं और उनका नाम वहां की मतदाता सूची में पहले से ही दर्ज है। शिकायतकर्ता के अनुसार मतदाता सूची में दस मतदाता फैजाबाद अयोध्या स्थित रीडगंज व दिल्ली दरवाजा निवासी के हैं तथा शेष मतदाता मिल्कीपुर विकासखंड के ही मेहदौना गांव के स्थायी निवासी हैं। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया कि बीएलओ तथा लेखपाल ने पंचायत चुनाव में राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखने वाले एक व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए यह फर्जीवाड़ा किया है। पंचायत चुनाव के ठीक पहले पंचायत मतदाता सूची में अवैध तरीके से नाम जोड़ने की चर्चा पूरे क्षेत्र में व्याप्त है। चर्चा है कि ये नये मतदाता आगामी प्रधानी के चुनाव में निर्णायक होंगे। शिकायतकर्ता ने नए जुड़े नामों के अवैध होने के पक्ष में साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए उक्त मतदाताओं के नाम दो-दो मतदाता सूचियों में होने की प्रतियां भी अधिकारियों को सौंपी है। शिकायतकर्ता ने प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ऑनलाइन माध्यम से भी किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि फर्जी नामों को मतदाता सूची से हटाया ना गया तो वह जल्द ही न्यायालय की शरण में जाएगा। वहीं दूसरी ओर मिल्कीपुर तहसील प्रशासन का कहना है कि यदि नामों का फर्जीवाड़ा हुआ है तो जांच कराकर नामों को काटा जाएगा।