पत्रकार राहुल पटेल
आगामी 16 फरवरी से शुरू हो रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का बुधवार को निरीक्षण भांवरकोल थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा के लिए जरूरी सुविधाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
थानाध्यक्ष ने शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर, पशुपति नाथ इंटर कालेज,एसएम नेशनल इंटर कालेज मच्छटी, खडीहा इंटर कालेज निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय बताया कि नौ परीक्षा केंद्रों क का निरीक्षण किया गया है केंद्रों में अब तक की व्यवस्था का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरा, वायस रिकार्डर, अग्नि शमन यंत्र, शौचालय, कमरों एवं कालेज की बाउंड्री आदि के बारे में जानकारी ली जा रही है। परीक्षा की तैयारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा हैं।







