चंदौली : बलुआ पुलिस व स्वाट टीम द्वारा जिले में गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गयी है साथ ही हरियाणा प्रान्त के निवासी 02 शातिर तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है|
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक एवं स्वाट टीम प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी ने मथेला नहर पुलिया पर पहुंचकर वाहन का इंतजार करने लगे तभी सकलडीहा की तरफ से एक कंटेनर ट्रक आता हुआ दिखाई दिया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा ट्रक को रोककर उसके ड्राइवर एवं खलासी से कड़ी पूछताछ की गई,पूछताछ में पता चला कि चालक के पास वाली सीट के बगल में बोरे व ट्रक के केबिन के छत में अवैध गांजा रखा गया है.आपको बता दें कि ट्रक से कुल 9 अदद प्लास्टिक के बोरे में गांजा बरामद हुआ है जिसका वजन किया गया तो कुल 277 किलोग्राम पाया गया बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि हम लोग काफी दिनों से गांजे की तस्करी का काम करते थे इस गांजे में हम लोगों का आधा आधा हिस्सा है यह गांजा उड़ीसा से खरीदकर फरीदाबाद हम लोग लेकर जा रहे थे और हम पकड़े ना जाएं इसलिए हमेशा रूट बदल बदल कर कार्य को अंजाम दिया करते थे |यही कारण था कि हम कभी पकड़े नही गए|