28 C
Lucknow
spot_img
  • Maxwell hospital private limited
varanasiयात्रा पैकेज में जुड़ेगा वाराणसी का ग्रामीण क्षेत्र ,टूर प्लान से जुड़ेंगे...

यात्रा पैकेज में जुड़ेगा वाराणसी का ग्रामीण क्षेत्र ,टूर प्लान से जुड़ेंगे नव पर्यटन स्थल

spot_img
Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

नए पर्यटन स्थलों को मिलेगी पहचान यात्रा होगी आसान,यात्रा पैकेज में जुड़ेगा वाराणसी का ग्रामीण क्षेत्र टूर प्लान से जुड़ेंगे नव पर्यटन स्थल

ग्रामीण क्षेत्र के भीमचंडी रामेश्वर महादेव धाम का भी नाम यात्रा पैकेज में जुड़ने से मंदिर के पुजारियों में दौड़ी खुशी की लहर

रोहनिया/-गांव गिराव और कस्बो के पर्यटन स्थलों का टूरिस्ट अब लुत्फ उठा सकेंगे इसके लिए तैयारियां जोरों से शुरू हो गई है नए पर्यटन स्थलों को टूर प्लान से जोड़ा जाएगा इससे न सिर्फ सरकारी राजस्व का इजाफा होगा बल्कि गांव के टूरिस्ट प्लेस को बड़ी पहचान मिलेगी इसके लिए टूर ऑपरेटरों ने कवायद शुरू कर दी है यूपी टूरिज्म व टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन(टीडब्लूए) के संयुक्त तत्वाधान में जारी तीन दिवसीय यात्रा पर्यटन पथ काशी का समापन हो गया। इस दौरान टूर ऑपरेटरों ने काशी यात्रा पैकेज में काशी के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने की बात कही इससे पूर्व टूर ऑपरेटर भीम चंडी रामेश्वर लमाही सारनाथ कैथी मारकंडेय महादेव और बनारस की गलियों में घूमे टूर ऑपरेटरों ने बनारसी खानपान का लुत्फ लिया।वही ग्रामीण क्षेत्र के परिक्रमा स्थलों को नए पर्यटन वेबसाइट पर जोड़ने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण क्षेत्र के भीमचंडी रामेश्वर मंदिर के महंत तथा पुजारी बिंदेश्वरी मिश्रा,नागेंद्र कुमार,दयाशंकर मिश्रा,पप्पू मिश्रा,मद्रासी बाबा व अन्नू तिवारी सहित ब्यापारियों तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।सारनाथ स्थित एक होटल में यात्रा का समापन समारोह आयोजित किया गया इसमें टूर ऑपरेटरों को रुद्राक्ष की माला व हस्त निर्मित अंग वस्त्र के साथ काशी की प्रसिद्ध पुस्तक भेंट की गई।टूर ऑपरेटर्स ने कहा कि काशी के पर्यटन विकास और उद्योग को लेकर देश और प्रदेश सरकार के कार्य स्वागत योग्य है।उन्होंने कहा कि भविष्य में पर्यटकों को इन नव विकसित पर्यटन स्थलों पर ले जाया जाएगा।बेंगलुरु के वर्ल्ड ट्रेज प्राइवेट लिमिटेड के आरएस नागेश ने अगले महीने पर्यटकों के एक बड़े दल के आने की बुकिंग भी दी,यह पहले सिर्फ दो रात का कार्यक्रम था जिसे अब चार रात्रि का पैकेज करने की बात कही गई।दक्षिण भारत की प्रमुख टूर ऑपरेटर शाइनी एलेक्स ने कहा कि जल्द ही काशी के नव विकसित पर्यटन स्थलों का विवरण अपनी वेबसाइट में जोड़ा जाएगा ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ट्रैवल बुटीक के विकास बब्बर ने काशी के पैकेज को और भी आकर्षक बनाने की बात कही।इस अवसर पर वाराणसी व मिर्जापुर मंडल के पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव,टीडब्ल्यूए के अध्यक्ष राहुल मेहता,महासचिव प्रदीप राय व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह आदि थे।संचालन सुनील मान सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अवनीश पाठक ने किया।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page