गाजीपुर छात्र संघचुनाव कराने को लेकर सौंपा पत्रक
स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर छात्रसंघ स्वामी सहजानंद स्नाकोत्तर पदाधिकारी के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ रविंद्र नाथ राय जी को सौंपा पत्रक । छात्र संघ चुनाव शीघ्र-अतिशीघ्र कराने कि उठाई मांग। मांग पूरी न होने पर आंदोलन कि दी चेतावनी। पुस्तकालय मंत्री प्रत्याशी रोशन सिंहने कहा कोरोना संक्रमण महामारी कि वजह से प्रवेश प्रक्रिया विलम्ब से शुरू हुई लेकिन वर्तमान समय में 90 प्रतिशत से अधिक प्रवेश लिये जा चुके हैं इस मौके पर महामंत्री अवनीश राय ,रोशन सिंह ,ओजस साहू ,मोनू यादव ,अभिषेक गौड़, शुभम राय ,अनुभव दुबे ,अंकित नंदन, प्रियांशु गुप्ता ,बृजेश यादव, आशीष कुमार ,सतीश यादव, इत्यादि छात्र मौजूद थे।
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े