आदर्श दुबे(जिला संवाददाता मिर्जापुर)
सोनभद्र– परिवहन निगम ने सोनभद्र डिपो को चार नई रोडवेज बसों की सौगात दी गई है। इसमें दो बसों का संचालन प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए शुरू कर दी गई है। वहीं दो अन्य बसों का संचालन प्रयागराज और गोरखपुर के बीच शुरू कराया गया है। सोनभद्र से प्रयागराज जाने वाली रोडवेज बस में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन कहीं से भी यात्री बुकिंग करके यात्रा कर सकते हैं।
सोनभद्र डिपो के अधिकारियों के अनुसार रोडवेज बस स्टेशन राबर्ट्सगंज से प्रतिदिन शाम 6.30 बजे बस का संचालन होगा। एक बस लखनऊ के लिए रवाना होगी तो वहीं दूसरी बस लखनऊ से सोनभद्र के लिए रवाना होगी। ये बसें सोनभद्र से होकर मिर्जापुर, प्रयागराज होते हुए लखनऊ जाएंगी। इसके बाद लखनऊ से ये बसें इन्ही रूटों से होते हुए शक्तिनगर तक जाएंगी और इसके बाद राबर्ट्सगंज रोडवेज बस स्टेशन पहुंचगी। इसी तरह प्रयागराज के लिए संचालित रोडवेज बस राबर्ट्सगंज से मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। फिर वहां से मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज होते हुए रेणुकूट तक जाएगी और फिर राबर्ट्सगंज रोडवेज बस स्टेशन आएगी। सोनभद्र से गोरखपुर के बीच नई बस का संचालन भी इसी तरह से शुरू किया गया है। एआरएम ने बताया कि अभी तक विंध्यनगर डिपो की बस लखनऊ तक संचालित होती थी। अब सोनभद्र डिपो की दो बसें संचालित होने से यात्रियों को सहूलियत होगी। अन्य नई बसें मिलने पर दूसरे रूटों पर संचालित किया जाएगा।
शासन से चार नई बसें हाल ही मिली है। इसमें दो बसें लखनऊ के लिए संचालन की जा रही है। तीसरा प्रयागराज और चौथी बस गोरखपुर रूट पर संचालित हो रही है। सभी बसों का समय सारिणी निर्धारित की गई है। प्रयागराज चलने वाली बस में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी दी गयी है