Monday, March 27, 2023
उत्तर प्रदेशGhazipurगाजीपुर:देवकली में रामलीला मंच पर हुआ होली मिलन समारोह

गाजीपुर:देवकली में रामलीला मंच पर हुआ होली मिलन समारोह

प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ होली मिलन समारोह

गाजीपुर। देवकली ब्लाक अंतर्गत देवकली ग्राम सभा के रामलीला मंच पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी के नेतृत्व में होली मिलन समारोह संपन्न हुआ।
इस मौके पर होली मिलन समारोह का शुभारंभ होली गीत गाकर किया गया वहीं होली के गीत पर झूमते हुए ग्रामीणों ने अबीर गुलाल उड़ा कर खुशियां जाहिर की।
प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी ने कहा कि समस्त ग्रामीणों को बताना चाहता हूं कि कोई भी त्योहार हो हिन्दू- मुस्लिम भाई एकता बनाये रखें।
उन्होंने बताया कि देवकली ग्राम सभा में पहली बार होली मिलन समारोह का आयोजन रामलीला मंच पर किया गया है।
कार्यक्रम के संचालक अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आपसी गिला शिकवा को भूला कर के आज से मिल जुल कर के जो भी सामाजिक कार्य हो हम लोग करते रहे।
इस कार्यक्रम मे जिस तरह से एकजुटता देखने को मिल रही है इससे यह साफ-साफ संकेत है कि आने वाला कल देवकली के लिए कुछ अच्छा होने वाला है।
कार्यक्रम की संरक्षता प्रभु नाथ पांडेय, अध्यक्षता निजाम अहमद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक शिवपूजन राम उपस्थित रहे।
होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से प्रमोद मौर्य, दयाराम गुप्ता, अमरनाथ मौर्य, पवन कुमार वर्मा,त्रिलोकी नाथ गुप्ता के.पी गुप्ता, मुखलाल मौर्य रामलाल मौर्य,अशोक कुमार मौर्य,रामनरेश मौर्य नरेंद्र कुमार मौर्य,समसुद्दीन हाफिजी, बसीर, अशरफ अली, शमशाद अहमद, अमीर हसन , नानहू पिंटू हाफिजी, नीरू, नईम। भूपेंद्र पांडेय, अवधेश पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, रामजस पांडेय, नन्हे पांडेय, अवधेश पांडेय, ब्रह्मदेव पांडेय, विनय तिवारी, संदीप तिवारी, दिवाकर तिवारी, विजय राम, दयाराम, सत्येंद्र राम, मुन्ना राम, रोहित चौहान, मिठाई चौहान, प्रकाश चौहान, मुन्नीलाल चौहान ,डब्ल्यू चौहान, सत्यदेव चौहान ,मुसाफिर चौहान, प्रकाश चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी ने सभी ग्रामीणों का आभार प्रकट किया।

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page