गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के बसनिया गांव के पास ट्रैक्टर चालक की ईंट से कूच कर निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह ने मौका मुआयना करते हुए मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। थानाध्यक्ष भावरकोल ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहे चालक फागू खरवार (30) की ओवरटेक करने को लेकर बाइक सवार दो युवकों से कहासुनी हो गई। दोनो बाइक सवारों ने ट्रैक्टर चालक की ईंट से कूंच कर हत्या कर डाली। थानाध्यक्ष के मुताबिक दोनो आरोपी शातिर बदमाश है जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों बसनिया निवासी संदीप यादव और करंडा निवासी कुलदीप को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।