मिर्जापुर के जिगना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या का सनसनी खेज प्रकाश में आया है दिनांक 14/15.04.2021 की रात्रि में थाना जिगना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेबूरा बानसिंह निवासी रामनरेश बिंद पुत्र रामजतन उम्र 32 वर्ष द्वारा अपनी पत्नी गुंजा उम्र 30 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज व थाना प्रभारी जिगना पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। मृतका गुंजा की शादी 9 वर्ष पूर्व रामनरेश से हुई थी जिसके 5 बच्चे हैं। बड़ा लड़का 7 वर्ष का है। मृतका के मायके वाले मौके पर मौजूद हैं, आरोपी पति को झांसा देकर पूछताछ एवं आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है