मौत की खबर लगते ही गाँव मे दौड़ी शोक की लहर सैकड़ो की भीड़ तालाब पर हुई एकत्रित बचाव कार्य मे जुटे ग्रामीण नही बचा सके जान,कछवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
कछवा:- स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुआ के पास शनिवार को दस फिट गहरे तालाब में डूबने से 32 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयप्रकाश उर्फ गुड्डू राय नित्य के भांति शनिवार सुबह 10 बजे भी तालाब में जाल लगाकर मछली मारने का कार्य कर रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह गहरे तालाब में जा गिरा। युवक के तालाब में गिरने के बाद उसके साथ मे मछली मार रहे लोगो ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्रित हुए और तालाब में कूद जयप्रकाश को खोजने लगे। लेकिन जाल में फंस जाने के कारण जयप्रकाश तालाब के बीचों बीच गहराई में चला गया था।
हालांकि घण्टो तलाश के बाद ग्रामीणों के हाथ लगा लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। आनन-फानन में परिजनों ने उसे निजी हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना लगते ही परिवार में कोहराम मच गया और गाँव मे शोक की लहर दौड़ पड़ी।




ज्ञात हो कि जयप्रकाश उर्फ गुड्डू राय काफी वर्षो से
सरकारी तालाब में मछली पालन का कार्य करता था।मृतक के पास एक दस वर्षीय पुत्र साहिल राय व दो पुत्री क्रमशः सानिया पाँच वर्ष व श्रेया तीन वर्ष है। घटना की सूचना लगते ही कछवा पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया।
